Thursday, December 12th 2024

डीएम संदीप तिवारी ने योजनाओं की जानकारी न होने पर अधिशासी अधिकारियों को दी चेतावनी, सकारात्मक कार्यशैली के साथ जनहित में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश

डीएम संदीप तिवारी ने योजनाओं की जानकारी न होने पर अधिशासी अधिकारियों को दी चेतावनी, सकारात्मक कार्यशैली के साथ जनहित में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश

चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को सभी अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीएम स्वनिधि, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं डोर-टू-डोर कूडा सेग्रीगेशन कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक ली। योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी न होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सकारात्मक कार्यशैली के साथ जनहित में काम करने की सख्त हिदायत दी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी अधिशासी अधिकारी अपने नगर क्षेत्र में प्रत्येक दिन सफाई कार्यो की स्वयं देखरेख करें। नगर क्षेत्र में कूडा प्रबंधन के लिए ठोस व्यवस्था की जाए। पॉलीथीन उन्मूलन के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कपड़े के बैग तैयार कराए जाए। इससे नगर पालिका क्षेत्र में पॉलीथीन का उपयोग नहीं होगा और महिला समूहों को भी फायदा मिलेगा।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनें और उनका प्राथमिकता पर निस्तारण करें। निकाय की परिसंपत्तियों की सूची बनाए। जिन दुकानों एवं आवासों से किराया जमा नहीं किया जा रहा है, उन पर जुर्माना लगाकर किराया वसूला जाए। एंटी लिटरिंग एक्ट और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेकने एवं गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए। फड फेरी वालों का सत्यापन करने के बाद स्वनिधि योजना का लाभ दिया जाए। पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का कार्य तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। नगर क्षेत्र के रास्ते और सड़क पर अवैध अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। नगर क्षेत्रों में प्रस्तावित निर्माण कार्यो को तत्काल शुरू कराया जाए। सार्वजनिक शौचालयों में नियमित रूप से सफाई रखी जाए।

जिलाधिकारी ने नए अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जोशीमठ नगर पालिका का भ्रमण कर कूडा प्रबंधन सीखे। नगर पंचायत पोखरी में रैन बसेरा, कैंटीन व लाइब्रेरी का भ्रमण करें और अपने नगर क्षेत्रों में इसको अमल में लाए। योजनाओं की जानकारी न होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगली बैठक 28 दिसंबर को की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिशासी अधिकारी अगली बैठक में योजनाओं की पूरी जानकारी और तैयार के साथ स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, नोडल अधिशासी अधिकारी गोपेश्वर मानवेद्र सिंह रावत, ईओ बद्रीनाथ सुनील पुरोहित, ईओ पोखरी बीना नेगी, ईओ जोशीमठ हयात सिंह रौतेला, ईओ कर्णप्रयाग नरेन्द्र सिंह रावत, ईओ गौचर हेमंत चौहान, आदि उपस्थित थे।