डीएम संदीप तिवारी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र हल्द्वापानी में चल रहे सुरक्षात्मक कार्यो का लिया जायजा, कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
- पालिका को गोपेश्वर नगर क्षेत्र में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और जिला प्रेस क्लब के सुदृढ़ीकरण कार्यो को शीघ्र पूरा करने पर दिया जोर।
चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को गोपेश्वर नगर क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र हल्द्वापानी में चल रहे सुरक्षात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से ट्रीटमेंट कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी ली। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सितंबर माह का समय निर्धारित था, लेकिन मानसून के चलते दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। भूस्खलन क्षेत्र में माइक्रो पाइलिंग का काम चार चरणों में पूरा हो चुका है और अब गेबियन वॉल का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने भूस्खलन से प्रभावित भवनों में लगे क्रैकोमीटर की भी जांच की। जिसमें दरारें बढ़नी की घटना नही पायी गई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे सुरक्षात्मक कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने हल्द्वापानी में निर्माण कार्यो की वजह से क्षतिग्रस्त हाईवे पर तत्काल डामरीकरण कराने के निर्देश भी दिए। ताकि यहां पर वाहनों की सुगमता से आवाजाही बनी रहे।
इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिकारियों के साथ गोपेश्वर बस स्टैंड एवं नगर क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि बस स्टैंड एवं नगर क्षेत्र में लगने वाली फड फेरियों को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षित स्थानों पर लगाया जाए। बाजार में फड फेरियों की वजह से जाम की स्थिति न बने इसका ध्यान रखा जाए। बस स्टैंड एवं प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी लगाए। जल संस्थान के माध्यम से नगर में पेयजल लाइनों की लिकेज को ठीक कराया जाए। नालियों की नियमित सफाई करें। आगामी यात्रा से पहले सड़क किनारे नालियों में जाली लगाकर सड़क को चौडा बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोला, ईओ नगर पालिका मानवेन्द्र सिंह रावत सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने जिला प्रेस क्लब भवन में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी किया। उन्होंने प्रेस क्लब भवन में शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने पर जोर दिया। इस दौरान कार्यदायी संस्था लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि प्रेस क्लब के आवंटित 10 लाख बजट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है लेकिन धनराशि के अभाव में अभी कुछ कार्य शेष है। जिस पर प्रेस प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से शेष कार्यो को पूर्ण कराने हेतु बजट की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शेष कार्यो को पूर्ण कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रेस क्लब में अवशेष कार्यो के लिए नियमानुसार बजट का प्रावधान किया जाए। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष महिपाल गुसाई, वरिष्ठ पत्रकार शेखर रावत, पुष्कर चौधरी, कृष्णा सेमवाल, सुरेन्द्र रावत, विनोद रावत आदि मौजूद थे।