डीएम संदीप तिवारी ने आगामी रूद्रनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर के पुजारियों, हक हकूक धारियों सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

चमोली : आगामी रूद्रनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को मंदिर के पुजारियों, हक हकूक धारियों सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को यात्रा से पूर्व सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने यात्रा से जुड़ी सभी समितियों और संबंधित विभागो को संयुक्त रूप से काम करने को कहा जिससे यात्री सुगमता से रूद्रनाथ की यात्रा कर सकें। उन्होंने वन विभाग को रूद्रनाथ पैदल मार्ग का सुधारीकरण करने और यात्रा मार्ग पर साइनबोर्ड व रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को रूद्रनाथ मन्दिर परिसर में रोटेशन के हिसाब से एक पुलिस व एक होमगार्ड की तैनाती करने व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फ्रस्ट एड किट के साथ वॉलंटियरों को फ्रस्ट एड और ऑक्सीजन सिलेंडर यूज करने का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर बीएसएनएल को नेटवर्क कनेक्टिविटी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गोपीनाथ मंदिर समिति द्वारा यात्रा के दौरान यात्री वाहनों को बस स्टैंड तक आने के अनुरोध के क्रम में जिलाधिकारी ने एसडीएम, ईओ व पुलिस को समय समय पर मंदिर मार्ग पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए संयुक्त अभियान चलाकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी तरुण एस ने बताया कि 05 गांवों में ईडीसी गठित की गयी हैं। ईडीसी के माध्यम से टंेट आवंटित किए जाएंगे। बताया कि यात्रा से पूर्व यात्रा मार्ग पर बायो टॉयलेट लगाए जाएंगे। वहीं साइन बोर्ड भी बनकर तैयार हैं। बताया कि इस बार ऑनलाइन/ऑफलाइन परमिट बनाए जाएंगे। बाहर से आने वालों के लिए परमिट आवश्यक किया गया है। वहीं स्थानीय आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही प्रत्येक दिन 2 बजे तक और अधिकतम 140 श्रद्धालु ही रुद्रनाथ जा सकेंगे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उपजिलाधिकारी चमोली आरके पाण्डेय परियोजना निदेशक आनन्द सिंह सहित मंदिर समिति के मनोज भट्ट, शांति प्रसाद भट्ट, सुनील तिवारी, नवल भट्ट, मनीष नेगी, धनपद सिंह आदि मौजूद रहेे।