Monday, January 20th 2025

डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने 49 राजस्व उपनिरीक्षकों की नियुक्ति व तैनाती के दिये आदेश

डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने 49 राजस्व उपनिरीक्षकों की नियुक्ति व तैनाती के दिये आदेश
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा जिले में 49 राजस्व उपनिरीक्षकों (पटवारी) की  नियुक्ति/तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से चयनित उक्त सभी राजस्व उपनिरीक्षकां के द्वारा जिले के प्रसार प्रशिक्षण केंद्रों एवं राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में संचालित किए गए व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिए जाने के उपरांत नियुक्ति आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी ने जिले की सभी तहसील व उपतहसीलों में उनकी तैनाती  की है।