डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा और क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की बैठक में प्रतिभाग करने के लिए अधिकारियों को निर्देश किए जारी

डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा और क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की बैठक में प्रतिभाग करने के लिए अधिकारियों को निर्देश किए जारी
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने वृस्पतिवार 27 जून को आहूत सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक और क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़  की  बैठक में प्रतिभाग करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा वृस्पतिवार 27 जून को विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग कर माध्य्म से सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाएगी।  जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा है कि पुलिस अधीक्षक व प्रभागीय वनाधिकारी सहित  जिले के कतिपय अन्य वरिष्ठ अधिकारी  इस समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी वीसी  रूम में उपस्थित रहेंगे।  इस समीक्षा बैठक हेतु जल निगम व जल संस्थान के अधिशासी अभियंता भी आवश्यक रूप से वीसी रूम में उपस्थित रहेंगे।
उधर वृस्पतिवार 27 जून को क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की बैठक भी आहूत की गई है । जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश देते हुए कहा है कि  ऎसे अधिकारी आवश्यकता पड़ने पर चिन्यालीसौड़ से ही सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। जबकि जिला मुख्यालय पर समीक्षा  बैठक हेतु मौजूदअधिकारी  भी आवश्यकतानुसार क्षेत्र पंचायत की बैठक में विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़कर अपने विभाग की योजनाओं तथा सदन में उठाए जाने वाले प्रकरणों पर जानकारी देंगे।