डीजीपी अशोक कुमार ने इन पुलिसकर्मियों को दी बड़ी राहत, यहां नहीं लगेगी ड्यूटी, निर्देश जारी
देहरादून : पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 55 साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दी है। ऐसे पुलिसकर्मियों को अघिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों खासकर चारधाम यात्रा में धामों में तैनाती नहीं दी जाएगी। इस संबंध में डीजीपी ने सभी जिला प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। चारधाम यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के सगुम दर्शन और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए पुलिस के जवान समर्पित हैं। अभी तक 15 लाख से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। जिनमें गंगोत्री- 3,12,422, यमुनोत्री- 2,82,857, केदारनाथ 5,37,065, बदरीनाथ 4,39,782 और हेमकुण्ड साहिब में 8,551 श्रद्धालु चारधाम दर्शन कर कर चुके हैं।