Home » Blog » भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

by

जयहरीखाल : भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में भारत सरकार मे पूर्व मंत्री भक्त दर्शन की पुत्री निर्मला नेगी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में अनुज खंडेलवाल पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष, कुलभूषण निर्वारतम जिला पंचायत सदस्य एवं अभिवाहक संघ के अध्यक्ष अजय शंकर धोड़ीयल विशेष अतिथि रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. लवनी रानी राजवंशी ने कॉलेज की सालभर की गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की। इसके बाद शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए।

पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थी

  • उत्कृष्ट छात्र/छात्रा – मोनिका, नवनीत, साक्षी, हेमंत कुमार
  • विषयवार परीक्षा मे हिन्दी- तनीषा,
  • इतिहास- सपना
  • राजनीति- विज्ञान अनुष्का
  • अर्थशास्त्र- अंजलि गौड़
  • रसायन विज्ञान- महेश सिह
  • वनस्पति विज्ञान- नेहा बिष्ट
  • जंतु विज्ञान- साक्षी
  • वाणिज्य- निखिल ध्यानी शामिल रहे।
  • समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इसमें वंदना, गायन, लोकसंगीत, कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां शामिल रहीं। इसे दर्शकों ने खूब सराहा। प्राचार्य प्रो राजवंशी ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में स्थानीय पंचायत प्रधान, पीटीए अध्यक्ष और कॉलेज के पूर्व छात्र भी शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन डॉ उमेश ध्यानी एवं पावनिका चंदौला ने सयुक्त रूप से किया।