Sunday, March 9th 2025

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “समाज में महिलाओं की बदलती हुई भूमिका” विषय पर संगोष्ठी आयोजित

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “समाज में महिलाओं की बदलती हुई भूमिका” विषय पर संगोष्ठी आयोजित
जयहरीखाल : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ‌ ‌‌”समाज में महिलाओं की बदलती हुई भूमिका ” विषय पर  संगोष्ठी  का किया गया आयोजन l कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के विभागध्यक्ष डॉ नेहा शर्मा द्वारा किया गया उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विषय में विस्तृत जानकारी दी और बताया गया कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का विषय “डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण” है, जो महिलाओं को डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से सशक्त बनाने और उन्हें समाज में समान अवसर प्रदान करने पर केंद्रित है।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं  प्रध्यापकों” मे छात्रा  तनीषा,मोनिका, सलोनी, यशोदा, मोनिका नेगी, सुहानी ने अपने विचार प्रस्तुत किये l और साथ ही  डॉ. शहजाद, डॉ. गुंजन आर्य,  डॉ सुमन कुकरेती, डॉ. मानसी डॉ  दुर्गा रजक, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ.वसीम अहमद , डॉ शिप्रा, डॉ वंदना  बहुगुणा , डॉ अर्चना नौटियाल डॉ अजय रावत, डॉ उमेश  ध्यानी आदि ने अपने विचार साझा किये और संदेश दिया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, हमें महिलाओं के अधिकारों और समानता के लिए काम करने वाले लोगों को  पुरस्कृत करना चाहिए और सभी को महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।