Saturday, November 23rd 2024

सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए तैयार की जाने वाली वोटर लिस्ट के विस्तृत पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, दिए निर्देश

सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए तैयार की जाने वाली वोटर लिस्ट के विस्तृत पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, दिए निर्देश
टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के उपयोगार्थ तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र पंचायतवार नोडल अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति निर्धारित समय के अंतर्गत करने के निर्देश दिए। उन्होने ग्राम पंचायतवार विस्तृत पुनरीक्षण हेतु संगणकों, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी द्वारा समयान्तर्गत करने के निर्देश दिये जिससे कि आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना कार्य प्रारम्भ किया जा सके। साथ ही जिला विकास अधिकारी को सुपर नोडल अधिकारी नामित किया गया ताकि वे कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारियों से प्रतिदिन सामन्जस्य स्थापित कर प्रगति आख्या प्राप्त कर सकेगें तथा समय पर कार्य पूर्ण कर सकेगें।
उन्होंने बताया कि सम्बन्धितों का कार्यक्षेत्र आवंटन तथा तत्संबंधी जानकारी एवं प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्य विकासखण्ड स्तर से किया जायेगा और गणना/सर्वेक्षण से संबन्धित आवश्यक लेखन सामग्री एवं गणना कार्ड पंचास्थानि चुनावालय, टिहरी गढ़वाल से आवंटित किया जायेगा। संगणकों द्वारा घर-घर जाकर गणना/सर्वेक्षण का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित 28 दिन में पूर्ण करना होगा। आयोग द्वारा गणना/सर्वेक्षण हेतु संगणकों के लिये अनुदेश जारी किये गये हैं, जो इन्हें गणना से पूर्व उपलब्ध करा दिया जायेगा और इनके द्वारा अनुदेश में दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए ही गणना कार्य पूर्ण किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां निर्धारित समयान्तर्गत हाथ से बनायी जाय तथा पाण्डुलिपियां तैयार करने के पश्चात् पंचास्थानी चुनावालय में उपलब्ध करायी जाय और डाटा एन्ट्री एवं फोटो स्टेट हेतु निविदा पंचास्थानी चुनावालय द्वारा शीघ्र पूर्ण कर ली जाय ताकि डाटा इन्ट्री निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण की जा सके। निर्वाचक नामावलियों की प्रतियां खण्ड विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मतदान केन्द्रवार तैनात किये गये कर्मचारियों को जन सामान्य के निरीक्षणार्थ उपलब्ध करायी जाए। निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन 25 दिसम्बर 2024 को किया जायेगा। निर्धारित समयान्तर्गत निर्वाचक नामावलियों के सम्बन्ध में दावा एवं आपत्तियां प्राप्त कर ली जाए तथा तत्सम्बन्ध में प्राप्त दावे एवं आपत्तियांे की जांच एवं निस्तारण निर्धारित समय के अन्दर करने के पश्चात् पूरक सूची की पाण्डुलिपियां तैयार की जाय। तैयार निर्वाचक नामावली को नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्राप्त कराना होगा, जिससे निर्वाचक नामावलियों का 13 जनवरी 2025 को जन सामान्य के लिये अन्तिम प्रकाशन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में एडीएम के.के. मिश्रा, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह, डीडीओ मो. असलम, तहसीलदार टिहरी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि चुनावालय सहित अन्य भौतिक एवं वर्चअल माध्यम से उपस्थित रहे।