Friday, November 22nd 2024

राइका घेस में प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों के पद भरने की मांग

राइका घेस में प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों के पद भरने की मांग

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के दूरस्थ गांव घेस इंटर कालेज तीन अतिथि शिक्षकों के भरोसे संचालित किया जा रहा है। जिससे यहां अध्यनरत छात्रों का भविष्य चौपट होते जा रहा है।  अभिभावको ने प्रदेश के शिक्षामंत्री धन सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम राम टम्टा से शीध्र अध्यापकों की नियुक्ति की मांग उठाई है।

राजकीय इण्टर कालेज घेस के एसएमसी अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी ने शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में घेस इंटर कॉलेज में 108 से अधिक छात्र अध्ययनरत है। इस विद्यालय में हिमनी, बलाण, कोलगरी, पिनाऊ के बच्चे  पढ़ते हैं। विद्यालय में अंग्रेजी, हिन्दी, राजनैतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ताओं के  पद  रिक्त हैं, वहीं  एलटी में सहायक अध्यापक विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान का पद लम्बे समय से रिक्त हैं। इसके अलावा स्कूल में अन्य सुविधाओं का अभाव बना है। तीन गेस्ट टीचरों के भरोसे इंटर कालेज चल रहा है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से विद्यालय में अध्यापकों की तैनाती की मांग की है।