Sunday, October 6th 2024

लालढांग चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग

लालढांग चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग
 
कोटद्वार। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महिन्द्र पाल सिंह रावत ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर लालढांग चिलरखाल मोटर मार्ग के निर्माण की मांग की है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महिन्द्र पाल सिंह रावत ने कहा है कि लगभग 150 वर्ष पूर्व से यह मार्ग गढ़वाल तथा कुमाऊँ मण्डल को जोड़ने तथा यातायात का प्रमुख साधन था लेकिन पुराने वन कानूनों की आड़ में गढ़वाल तथा कुमाऊँ की लाइफ लाइन कहलाने वाले इस मार्ग को व्यापक जनहित के बावजूद नही बनाया गया। उन्होंने नितिन गडकरी द्वारा पूर्व में एक चुनावी रैली में लालढांग चिलरखाल मोटर मार्ग को बनाने की बात कही थी।
पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महिन्द्र पाल सिंह रावत ने कहा कि उक्त सड़क के महत्वपूर्ण हिस्से पर वफर जोन है अतः तकनीकी रूप से इस क्षेत्र में यदि ऐलिवेटेड मार्ग बना दिया जाए तो वन्य जीवों को कोई समस्या नही होगी तथा चौबीस घंटे सुगम यातायात उक्त मार्ग पर चल सकेगा। अतः जनहित में उक्त मोटर मार्ग को बनाया जाना चाहिए।