उत्तराखंड: लौट आया कोरोना, इस स्कूल में 7 छात्र और एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव
-
उत्तराखंड में भी बढ़ रहे हैं कोरोना केक नए नए मामले।
-
स्कूल में 7 छात्र और एक शिक्षक कोरोना पोजिटिव।
टिहरी : कोरोना देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में हर दिन 200 से अधिक नए मामले आने लगे हैं। सबसे अधिक कोरोना केस राजधानी देहरादून में आ रहे हैं।
अब स्कूलों में भी कोरोना दस्तक देने लगा है, जिससे परिजनों की टेंशन बढ़ने लगी है। टिहरी के नरेंद्र नगर ब्लॉक में एक स्कूल के छात्रों और शिक्षक में कोरोना की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव छात्रों को हॉस्टल में ही आइसोलेट कर दिया गया है।
उत्तराखंड: पुरोला नगर पंचायत घपले का देहरादून तक असर, इस अधिकारी को हटाया!
बताया जा रहा है कि नवोदय विद्यालय देवलधार नरेंद्रनगर में पढ़ने वाले एक छात्र की तबीयत अचानक खराब हुई, तो उसे उपचार के लिए देहरादून भेजा गया था। जांच के दौरान छात्र में कोरोना की पुष्टि हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य टीम को स्कूल में भेजा गया। जहां सभी 190 छात्रों और शिक्षकों की जांच की गई। जांच के बाद पता चला कि एक शिक्षक और सात छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।