Saturday, January 11th 2025

आईआईटी रूड़की में 10 से 13 नवम्बर तक होगा ऑप्टिक्स, फोटोनिक्स एवं क्वांटम ऑप्टिक्स पर सीओपीएक्यू 2022 सम्मेलन

आईआईटी रूड़की में 10 से 13 नवम्बर तक होगा ऑप्टिक्स, फोटोनिक्स एवं क्वांटम ऑप्टिक्स पर सीओपीएक्यू 2022 सम्मेलन
रूड़की : आईआईटी रूड़की में 10 से 13 नवम्बर 2022 के बीच ऑप्टिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के 45वें सिम्पोसियम का आयोजन कर रहा है। (ऑप्टिक्स, फोटोनिक्स एवं क्वांटम ऑप्टिक्स सीओपीएक्यू2022 पर सम्मेलन)। सम्मेलन का उद्घाटन 10 नवम्बर 2022 को आईआईटी रूड़की के कोन्वोकेशन हॉल में हुआ। ऑप्टिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों एवं फैकल्टी सदस्यों की सोसाइटी है, जो ऑप्टिक्स एवं इससे जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय हैं। सोसाइटी की स्थापना 1965 में की गई थी।
आईआईटी रूड़की के 175 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं जो ऑप्टिक्स, फोटोनिक्स एवं क्वांटम ऑप्टिक्स में हुए आधुनिक शोध एवं विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन में 400 दस्तावेज पेश किए जाएंगे तथा दुनिया भर से 60 आमंत्रित चर्चाएं एवं 5 प्लेनेरी चर्चाएं होंगी। इम्पीरियल कॉलेज लंदन से सर पीटर नाईट सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके अलावा फोटोनिक्स, फाइबर ऑप्टिक्स, क्वांटम ऑप्टिक्स, बायोफोटोनिक्स, सेंसिंग ऑप्टिकल इमेजिंग, होलोग्राफी एवं अन्य विषयों पर हाल ही में हुए अनुसंधान कार्यों पर 40 टेकनिकल सैशन्स होंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जी सथीश रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थ और आईआईटी रूड़की के डायरेक्टर प्रोफेसर के के पंत ने समारोह की अध्यक्षता की।
रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जी सथीश रेड्डी ने इस मौके पर कहा, ‘‘फोटोनिक्स एवं क्वांटम टेक्नोलॉजी आज के दौर में जानकारी एवं संचार को सुरक्षित बनाने के लिए महत्वपूर्ण हो गए हैं। लेज़र टेक्नोलॉजी में हुई आधुनिक प्रगति आधुनिक सुरक्षा प्रणाली में योगदान दे रही है। हमें इस दिशा में और काम करना होगा। यह महत्वपूर्ण है कि अनुसंधान, इनोवेशन्स एवं वैज्ञानिक समाधानों को बढावा देने के लिए नियमित प्रयास किए जाएं। मैं सीओपीएक्यू 2022 के आयोजन के लिए आईआईटी रूड़की को बधाई देना चाहूंगा और संस्थान को आगामी अनुसंधान के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगा, जो राष्ट्र के विकास एवं ज्ञान के आधुनिकीकरण में कारगर साबित होगा।’
डायरेक्टर आईआईटी रूड़की प्रोफेसर केके पंत ने कहा कि सहयोगपूर्ण अनुसंधान विभिन्न क्षेत्रों में विचारों के आदान-प्रदान, नए कौशल के विकास एवं गुणवत्तापूर्ण परिणामों को सुनिश्चित करता है। विभिन्न क्षेत्रों में हुए अनुसंधान समस्याओं को हल करने और इन पर व्यापक नज़रिया देने में कारगर होते हैं। सीओपीएक्यू 2022 ऑप्टिक्स, फोटोनिक्स एवं क्वांटम ऑप्टिक्स के क्षेत्र में विशिष्ट जानकारी के निर्माण में मददगार होगा।
सम्मेलन के जनरल चेयरपर्सन प्रोफेसर विपुल रस्तोगी ने कहा कि  ‘‘सीओपीएक्यू 2022 दुनिया भर से ऑप्टिक्स, फोटोनिक्स एवं क्वांटम ऑप्टिक्स के क्षेत्रों में काम करने वाले अकादमिकज्ञों, वैज्ञानिकों एवं तकनीकज्ञों को एक ही मंच पर लेकर आया है। अगले चार दिनों के दौरान इनके बीच होने वाले विचार-विमर्श नई साझेदारियों के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे। समारोह के दौरान प्रोफसर सचिन श्रीवास्तव, प्रोफेसर अखिलेश मिश्रा, प्रोफेसर अंजनी तिवारी, प्रोफेसर अजय वासन और प्रोेफेसर राजेश कुमार भी मौजूद थे।’

The post आईआईटी रूड़की में 10 से 13 नवम्बर तक होगा ऑप्टिक्स, फोटोनिक्स एवं क्वांटम ऑप्टिक्स पर सीओपीएक्यू 2022 सम्मेलन first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *