भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस
जयहरीखाल : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आज संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एवं राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष अजय रावत ने सर्वप्रथम भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। तत्पश्चात उसमें वर्णित सभी शब्दों प्रभुत्व संपन्न, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय, स्वतंत्रता तथा अवसर की समता आदि को विस्तार से समझाते हुए देश के लोकतांत्रिक आदर्शों को आकार देने में संविधान की भूमिका से अवगत कराया। साथ ही ये बताया कि आज ही के दिन सन् 1949 में संविधान सभा ने कई चर्चाओं और संशोधनों के बाद संविधान को अंतिम रूप दिया था। पहले 26 नवंबर के दिन राष्ट्रीय कानून दिवस मनाया जाता था। बाद में साल 2015 से संविधान दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई।
इस अवसर पर प्रोफेसर एस. पी. मधवाल ने सभी को संविधान दिवस की बधाई दी और संविधान की विशेषताएँ बताते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वंदना ध्यानी बहुगुणा ने किया। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र चौहान, डॉ. कमल कुमार, डॉ. अभिषेक कुकरेती, डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. दुर्गा रजक, डॉ. नीना शर्मा, डॉ. मोहन कुकरेती, डॉ. वीरेंद्र कुमार सैनी, डॉ.वरुण कुमार, डॉ. शोएब अंसारी, डॉ. भगवती प्रसाद, डॉ. मानसी वत्स, डॉ. श्रद्धा भारती, डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी, डॉ. पवनिका चंदोला, डॉ. शहज़ाद, डॉ. गुंजन आर्य, एन. सी. सी. इंस्ट्रॅक्टर श्री प्रदीप उपस्थित रहे।