Home » Blog » कांग्रेस ने किया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को याद

कांग्रेस ने किया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को याद

by

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बुधवार को आधुनिक भारत के निर्माता भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित कांग्रेस कार्यालय में बदरीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने दिवंगत राजीव गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में विधायक बुटोला ने दिवंगत राजीव गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सूचना प्रौद्योगिकी तथा दूरसंचार क्रांति के जनक रहे। पंचायतराज की व्यवस्था उनकी ही देन रही। पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 73व 74वें संविधान संशोधन के चलते लोग पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े। टेक्नोलॉजी मिशन,पेयजल मिशन, टीकाकरण मिशन और साक्षरता मिशन उनकी ही देन है। युवाओं को सशक्त बनाने के लिए  कई योजनाएं शुरू की गई तथा शिक्षा के विस्तार हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 लागू कर नवोदय विद्यालय खोले गए। सभी कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान जिला कार्यालय प्रभारी आनंद सिंह पंवार, नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह गरोडिया, भगत कनियाल, विक्रम नेगी, मनमोहन ओली, अरुणा डडवासी, वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल, कुंवर सिंह भंडारी, सोहन आर्य, मदनलाल सेमवासी, प्रताप लाल आदि मौजूद रहे।