पोखरी के गांवों का भ्रमण कर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला मांग रहे आशीर्वाद

पोखरी के गांवों का भ्रमण कर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला मांग रहे आशीर्वाद

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के बदरीनाथ विधानसभा के उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी लखपत बुटोला तीन दिनों से विकासखंड पोखरी के गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे है।

कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से पोखरी विकास खंड के पाटी जखमाला, कलसीर, नौली, नैल, गुडम, मसोली, देवनगर, सलना, जौरासी, किमोठा, तोणजी, डुंगर, रडुवा, काण्डई, बगंथल, भिकोना और बुधवार को कुंजासू, पैणी, शरणा, ऐरास, झिलोटी, उत्तरों, जिलासू गिरसा, सिवाई सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण किया और जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर अपना आशीर्वाद देने की अपील की।

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बुटोला ने कहा कि यदि जनता के आशीर्वाद से उन्हें विधान सभा पहुंचने का मौका मिलता है तो वे क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि वे पोखरी के 40 से अधिक गांवों का भ्रमण कर चुके है, हर गांव में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की समस्या आम बात हो गई है। उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है वह विकास धरातल पर कहीं दिख नहीं रहा है।  उन्होंने कहा कि कर्णप्रयाग मोटर की स्थित खराब है, पोखरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है। यदि सबका साथ मिला तो क्षेत्र के विकास को गति देने का पूरा प्रयास किया जाएगा।  इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र नेगी, विकेंद्र सिंह, मयंक सिंह आदि मौजूद थे।