Home » Blog » सराहनीय : जीआरपी कोटद्वार ने शिक्षा से वंचित 43 बच्चों का स्कूल में कराया दाखिला

सराहनीय : जीआरपी कोटद्वार ने शिक्षा से वंचित 43 बच्चों का स्कूल में कराया दाखिला

by
कोटद्वार । गरीब बच्चों के भविष्य को संवारने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जीआरपी कोटद्वार पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस ने 43 बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया है। वर्तमान में प्रदेश में ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत भिक्षावृत्ति, कूड़ा बिनने, गुब्बारों को बेचने का कार्य करने में लगे बच्चों को चिह्नित कर उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिलाया जा रहा है। अभी तक टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रचना देवरानी के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा गोष्ठी जागरूकता अभियान चला कर 43 बच्चों का अलग-अलग स्कूलों में एडमिशन कराया गया है। इस अवसर पर पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल रजनी नौटियाल, कांस्टेबल जयवीर सिंह, प्रशांत व अन्य कर्मचारी मौजूद थे ।