राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में NSS दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान
मंगलौर : राजकीय महाविद्यालय मंगलौर, हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ जिसमें स्वयं सेवियो ने पौधारोपण के साथ-साथ स्वच्छता अभियान चलाया एवं स्वयंसेवी हस्त निर्मित गमले तैयार करके लाये और महाविद्यालय प्रांगण में लगाया व सफाई अभियान के साथ-साथ उन्होने प्रतिज्ञा भी ली कि वह अपने आस-पास के वातावरण को और घर को हमेशा स्वच्छ रखेगें।
प्राचार्या डॉ. प्रेमलता कुमारी ने भी बच्चो को प्रांगण की सफाई करने के लिए जागरुक किया। हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. राम भरोसे ने कहा कि अपने प्रांगण में कही भी यदि गंदगी दिखती है तो आपका कर्तव्य बनता है कि आप उस गंदगी को हटाये। डॉ. अनुराग, इतिहास विभाग ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ आस-पास के वातावरण की ही नही बल्कि मन की भी करनी आवश्यक है। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा शर्मा, डॉ. कालिका काले, डॉ. अनुराग, डॉ. राम भरोसे, गीता जोशी, सरमिष्ठा सैनी, रोहित एवं छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।