Saturday, November 23rd 2024

सिटी एक्टिव इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने धूमधाम से मनाया 14वां वार्षिकोत्सव

सिटी एक्टिव इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने धूमधाम से मनाया 14वां वार्षिकोत्सव
 
कोटद्वार  । सिटी एक्टिव इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में संस्थान का 14वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेंद्र अंथवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान मुख्य अतिथि राजेंद्र अंथवाल ने कहा कि पिछले 14 सालों से इंस्टीट्यूट से कई बच्चे निकले है जो देश विदेश में कई बड़े होटलों में कार्य कर रहे है। कार्यक्रम में शांति इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुन्ना लाल मिश्रा ने कहा कि इंस्टीट्यूट के संस्थापक अजेंद्र राणा द्वारा पहाड़ और स्थानीय युवाओं और युवतियों को हॉस्पिटेलिटी के गुर सिखाकर उनके भविष्य के लिए बेहतर दिशा दिखाई जा रही है। कार्यक्रम में छात्रों ने देश भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कई प्रस्तुतियां भी दी। साथ ही वर्तमान होटल मैनेजमेंट कोर्स का विदाई समारोह भी सोमवार को ही किया गया जो अब ट्रेनिंग के लिए अलग अलग होटलों में जायेंगे और फ्रंट ऑफिस, किचन, हाउस कीपिंग, प्रोडक्शन और गेस्ट सर्विस जैसे कार्यों का अनुभव लेकर आगे कार्य करेंगे। वर्तमान में इंस्टीट्यूट में 120 छात्र छात्राएं अध्यनरत है। समारोह में छात्र छात्राओं सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।