Monday, November 25th 2024

प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने भैरवगढ़ी में दी वाटर कूलर की सौगात, शौचालयों का भी किया लोकार्पण

प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने भैरवगढ़ी में दी वाटर कूलर की सौगात, शौचालयों का भी किया लोकार्पण
 
कोटद्वार । विकास खण्ड द्वारीखाल के ऐतिहासिक 52 गढ़ो में सेे एक गढ़ लंगूर गढ़ भैरवगढ़ी में वार्षिक 2 दिवसीय मेले के प्रथम दिन जात कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा के राजखिल गांव में जात कार्यक्रम में पहुंचने पर मेला समिति अध्यक्ष अशोक डोबरियाल, प्रधान राजखिल प्रदीप चन्द्र डोबरियाल, प्रधान बखरोड़ी गावं कल्याण सिंह, क्षेत्र के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम वासियो एवं गांव में आए प्रवासियों नें प्रमुख का ढोल दमाऊ एवं फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत किया । रात्रि में प्रमुख ने मण्डाण में पहुंचकर भक्तजनों के साथ पाण्डव नृत्य किया। ग्राम वासियों ने बताया कि कोई प्रमुख पहली बार हमारे गांव आए हैं।
मेले में दूसरे दिन भैरवगढ़ी मन्दिर पहुंचने पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष सतेसिंह रावत, मन्दिर समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों , क्षेत्रवासियों ने ढोल दमाऊ एवं फूल मालाओं से प्रमुख का अभिनन्दन किया। लंगूर गढ़ी मन्दिर पहुचने पर प्रमुख एवं कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना की तथा भैरवनाथ जी से सबके सुख समृद्वि की कामना की तथा भैरवनाथ का अशिर्वाद लिया। जनता एवं भक्तजन काफी समय से भैरवगढ़ी मन्दिर में वाटर कूलर की मांग कर रहे थे। शनिवार को प्रमुख द्वारीखाल ने भैरवगढ़ी मन्दिर में वाटर कूलर की सौगात देकर जनता को समर्पित किया जिससे स्थानीय जनता, भैरवगढ़ी मन्दिर में आने वाले श्रद्वालु शुद्व पेयजल का अनंद ले सके, साथ ही काली मन्दिर में शौचालय न होने से श्रद्वालुओं को काफी परेशानी होती थी इसका संज्ञान लेकर प्रमुख द्वारीखाल ने अपनी निधि से शौचालय पेयजल निर्माण कराकर उसका लोकार्पण किया अब श्रद्वालुओं को शौच सम्बन्धी दिक्कतें नही होंगी । स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्वालुओं के लिए यह एक बड़ी सौगात है, प्रमुख ने मन्दिर परिसर में श्रद्वालुओं के बैठने के लिए बैंचे भी लगाई है।
अपने सम्बोधन में प्रमुख ने कहा कि हमने विकास किया है, विकास करेंगे, मेरे विकास खण्ड में जो भी कार्य किए जा रहे हैं,  गुणवत्ता के साथ किए जा रहे हैं। जिसमें हमारे विकास खण्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का बहुत बडा योगदान है। मैं विकास कार्यों के प्रति समर्पित हूँ जिस कार्य की घोषणा करता हूँ उसे अवश्य पूरा करता हूँ। झूटी घोषणा नही करता हूँ। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष सतेसिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता रावत, राजमोहन नेगी, प्रधान बकरौड़ी, कल्याण सिंह, राजखिल प्रदीप चन्द्र डोबरियाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, भैरवगढ़ी पंचशील के अध्यक्ष परमबीर रावत, प्रधान सिमल्या श्याम सिंह, लंगूरी कमलेश्वरी देवी, जमेली नीलम देवी, बौंठा चन्द्रमोहन चौधरी, भलगांव प्रभाकर डोबरियाल, बल्ली उषा देवी, गैहड़ अनिल खजरी, बबीता देवी, खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र कोहली, विकास खण्ड के समस्त अधिकारी कर्मचारी मनोनित जिला पंचायत सदस्य सुरेश सिंह, संजीव जुयाल, राकेश बिष्ट, छत्रपाल सिंह, धरमेन्द्र बिष्ट, गणेश राणा एवं बडी सख्या में मातृशक्ति, श्रद्वालुगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।