Tuesday, November 26th 2024

चम्पावत : साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए महिला के खाते में वापस करायी शतप्रतिशत धनराशि

चम्पावत : साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए महिला के खाते में वापस करायी शतप्रतिशत धनराशि
चम्पावत : साईबर सैल चम्पावत की त्वरित कार्यवाही से साइबर ठगी की शिकार हुई 01 महिला के खाते में वापस करायी गयी 28,000/- रूपये की शतप्रतिशत  धनराशि। पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्ति की धनराशि को वापस कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में विगत दिनों जनपद चम्पावत के थाना पंचेश्वर क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात साईबर ठग द्वारा से 01 महिला से कुल 28,000/- रूपये की ठगी की गयी। जिसकी सूचना आवेदिका द्वारा जनपद साईबर सैल को दी गयी । साईबर सैल चम्पावत द्वारा सूचना मिलते ही आवेदिका से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदिका के खाते से निकाली गयी धनराशि 28,000/- रूपये (अठाईस हजार  रुपये मात्र ) को विधिक कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में वापस करा दिए गए हैं ।

एसपी अजय गणपति ने की आमजन से अपील

सभी से निवेदन है कि मोबाइल एक ऐसा डिवाइस है जो हमेशा आपके साथ रहता है। दिखने में यह डिवाइस छोटा है, लेकिन बड़ा महत्वपूर्ण है। अधिकतर साइबर क्राइम इसी डिवाइस के माध्यम से हो रहे हैं। इसके लिए सभी को सतर्क एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। वर्तमान में साइबर सुरक्षा बड़ी चुनौती है, इससे होने वाले क्राइम का खतरा 24 घंटे बना रहता है। साइबर क्राइम से बचने के लिए मानसिकता में बदलाव की आवश्यकता है। कोई भी पोस्ट पर एकदम से विश्वास नहीं करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। साइबर सुरक्षा एक ही मंत्र है वह है जागरूकता। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, साईबर सैल चम्पावत 8476055260 तथा  https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

पुलिस टीम

  1. प्रभारी साइबर सैल उपनिरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल
  2. हे0कानि0 बिहारी लाल साईबर सैल टनकपुर
  3. कानि0  सद्दाम हुसैन, साईबर सैल चम्पावत
  4. म0कानि0 आशा गोस्वामी, साईबर सैल चम्पावत