Saturday, January 11th 2025

चमोली : डीएम हिमांशु खुराना ने अग्रिम चौकियों तक विभिन्न विकास कार्यो को बढाने के लिए ली बैठक

चमोली : डीएम हिमांशु खुराना ने अग्रिम चौकियों तक विभिन्न विकास कार्यो को बढाने के लिए ली बैठक

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सिविल मिलिट्री लाईजन से संबधित विभिन्न प्रकरणों एवं अग्रिम चौकियों तक विभिन्न विकास कार्यो को बढाने के लिए बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अग्रिम चौकियों तक सड़क, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, दूरसंचार, पर्यटन एवं अन्य विकास कार्यो को बढाने और राजस्व भूमि का अधिग्रहण, हस्तांतरण, लीज भूमि का किराया वितरण आदि प्रकरणों में आ रही समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

Click to view slideshow.

जिलाधिकारी ने आर्मी, आईटीबीपी सहित सभी विभागों को आपस में बेहतर तालमेल और समन्वय बनाकर सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी संबधित अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण, हस्तांतरण, अवैध कब्जा आदि समस्याओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अग्रिम चौकियों में विद्युतीकरण हेतु सोलर प्लांट स्थापित करने, हट निर्माण तथा पेयजल व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। पर्यटन विभाग को नीती, मलारी, सुनला, तपोवन आदि सीमावर्ती क्षेत्रों में होमस्टे संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यो को लेकर सभी के सुझाव भी लिए गए।  बैठक में सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र, एडीएम डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीओ पुलिस नताशा सिंह सहित आर्मी, आईटीबीपी, बीआरओ, एलआईयू एवं रेखीय विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

The post चमोली : डीएम हिमांशु खुराना ने अग्रिम चौकियों तक विभिन्न विकास कार्यो को बढाने के लिए ली बैठक first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *