Tuesday, November 26th 2024

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लगाया गया कैंप

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लगाया गया कैंप
 
लैंसडौन । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल, पौड़ी गढ़वाल में मतदाता सूची में छात्र छात्राओं के नाम जोड़ने के लिए कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें तहसील से आई हुई टीम ने कई छात्र छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े । टीम में गुमखाल बीएलओ संगीता, भ्यांसू बीएलओ मीरा रावत एवं पटवारी चंद्रमोहन जोशी शामिल थे। ज्ञतव्य हो कि उक्त टीम जयहरीखाल महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न तिथियों पर चार कैंप लगा चुकी है और इस दौरान कुल 13 छात्र छात्राओं का नवीन पंजीकरण किया गया तथा 21 छात्र छात्राओं के पंजीकरण में संशोधन किया गया । इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर एलआर राजवंशी ने छात्र छात्राओं को निर्वाचन प्रक्रिया में उनके कर्तव्यों के लिए जागरूक किया । इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकार अजय रावत ने छात्र छात्राओं को जनप्रतिनिधित्व कानून के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया । कार्यक्रम में डॉ अभिषेक कुकरेती, डॉ अर्चना नौटियाल, डॉ वंदना ध्यानी, डॉ नीना शर्मा, डॉ रेखा यादव, डॉ शिप्रा शर्मा, डॉ भगवती पंत आदि उपस्थित रहे।