Friday, April 18th 2025

साले ने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा से की मारपीट, मुकदमा दर्ज

साले ने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा से की मारपीट, मुकदमा दर्ज

कोटद्वार : साले द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा को पीटने का मामला सामने आया है। कोटद्वार कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी सागर कुमार ने तहरीर देते हुए बताया की उसके साथ पत्नी के भाई और कुछ अन्य साथियों ने मारपीट की है। जिसके आधार पर दो नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। घटना पुराने सिद्धबली मार्ग की है। पुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर आयुष मेहरा, आकाश कैंतुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।