Sunday, October 6th 2024

बदरीनाथ हाइवे पर लामबगड में पहाड़ी आये बोल्डर, दो घंटे तक रहा अवरूद्ध, सुरक्षा की दृष्टि से पांडुकेश्वर में रोका यातायात

बदरीनाथ हाइवे पर लामबगड में पहाड़ी आये बोल्डर, दो घंटे तक रहा अवरूद्ध, सुरक्षा की दृष्टि से पांडुकेश्वर में रोका यातायात

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के बदरीनाथ क्षेत्र में हो रही  वर्षा के कारण बदरीनाथ हाइवे पर लामबगड के पास बह रहा नाला उफान पर आ गया जिससे उसके साथ मलवा आने से हाइवे बाधित हो गया था। चमोली पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को पांडुकेश्वर बैरियर के पास ही रोक दिया गया था। लगभग दो घंटे की भारी मसकत के बाद मार्ग खोल दिया गया है। वर्चुअल पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया था। सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात को बदरीनाथ एवं पाण्डुकेश्वर बैरियर पर रोक दिया गया था। मार्ग खुलने के बाद यातायात सुचारू कर दिया गया है।