भाजपा ने गढ़वाल लोकसभा से राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी एवं हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को बनाया प्रत्याशी
रुड़की : भाजपा ने उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए शेष बची 2 सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने इसमें हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल से अनिल बलूनी के नाम पर मुहर लगाई है। भाजपा इससे पहले ही उत्तराखंड की तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। जिसमें टिहरी लोक सभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह, नैनीताल लोक सभा सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा लोक सभा सीट से अजय टम्टा के नाम पर मुहर लगाई है। भाजपा हाईकमान ने हरिद्वार ओर पौड़ी लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी हाईकमान ने हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व पौड़ी से अनिल बलूनी का नाम घोषित कर दिया है। जबकि दोनो ही सीटों के वर्तमान सांसदों को निराशा हाथ लगी है।
ज्ञात रहे कि भाजपा हाईकमान ने पिछले दिनों उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी, जबकि हरिद्वार ओर पौड़ी पर सस्पेंस रख दिया था। जिसके बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। आज पार्टी हाइकमान ने स्थिति साफ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हरिद्वार ओर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को पौड़ी से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है। जबकि निशंक व तीरथ सिंह रावत समर्थकों में निराशा छाई हुई है।