देहरादून : सहिया के पास खाई मे गिरा बाइक सवार, SDRF ने किया शव बरामद
देहरादून : जनपद देहरादून- सहिया के पास एक बाइक सवार खाई मे गिरा, SDRF ने किया शव बरामद। आज 19 नवंबर 2022 को थाना चकराता द्वारा SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक सवार व्यक्ति खाई मे गिर गया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम ASI योगेंद्र भण्डारी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की और रोप की सहायता से रेप्ललिंग करते हुऐ व्यक्ति तक पहुँच बनायी गयी। परन्तु उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर बोर्ड व रोप के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। SDRF टीम में ASI योगेंद्र सिंह भण्डारी, आरक्षी बारू सिंह, आरक्षी धजवीर चौहान, आरक्षी दिनेश चौहान, आरक्षी नवीन रावत, पैरामीडिक्स अनुज एवं चालक नीरज शामिल रहे ।
- वाहन संख्या :- UK07DA5660
- मृतक का नाम :- रणवीर बिष्ट पुत्र मोहन सिंह, उम्र – 27 निवासी :- देहरादून
The post देहरादून : सहिया के पास खाई मे गिरा बाइक सवार, SDRF ने किया शव बरामद first appeared on liveskgnews.