बिजनौर : यूपी के जनपद बिजनौर में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना मंडावली पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से डेढ़ किलो चरस बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में मुरादाबाद के आर्य नगर निवासी प्रतीक मित्तल और उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर निवासी ऋषभ कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार भी जब्त की है, जिसका नंबर UKP15CM0041 है।
पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देश पर चल रहे इस अभियान में थाना मंडावली की टीम ने यह कार्रवाई की। मामले में थाना मंडावली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी में थाना मंडावली के उप-निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अंकुर दुहूण, हेड कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल बृजेश कुमार की टीम शामिल रही।