Tuesday, November 26th 2024

गोपेश्वर : वाहनों की पार्किंग के लिए हुआ भूमि पूजन

गोपेश्वर : वाहनों की पार्किंग के लिए हुआ भूमि पूजन

गोपेश्वर (चमोली)। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर चमोली की ओर से नगर में बढ़ते वाहनों के दबाव को कम करने के लिए सोमवार को एक नई पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान और अधिशासी अधिकारी सूरज कुमार ने भूमि पूजन किया।

नगर क्षेत्र में लगातार वाहनों को दबाव बढ़ता चला जा रहा है जिस कारण आय दिन नगर क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आने जाने वाले राहगिरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका की ओर से नगर क्षेत्र में वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था के लिए आठ नये पार्किंग बनाने के लिए शासन को आंगणन भेजा गया है। जिसमें से दो पार्किंग की स्वीकृति शासन की ओर से मिल चुकी है जबकि अन्य पर कार्रवाई जारी है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि आठ पार्किंग स्थलों में से दो पर कार्य आरंभ कर दिया गया है। जिसमें से एक सगर तथा दूसरा गोपेश्वर में हैं। दो करोड़ की लागत के बनने वाले इस पार्किंग को मल्टी पार्किंग बनाने की पालिका की मंशा है। प्रथम फेज का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसके बाद कार्य पूरा होने पर इसे और अधिक विस्तारित किया जाएगा।