गैरसैंण सत्र से पहले होगी कैबिनेट! सरकार इन पर ले सकती है बड़ा फैसला?
देहरादून : गैरसैंण में 21 अगस्त से विधानसभा का सत्र आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय विधानसभा सत्र से पहले सरकार कैबिनेट बैठक करेगी, हालांकि इसकी अभी डेट तय नहीं की गई है। इस बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सरकार सत्र में अनुपूरक बजट लाने की भी तैयारी कर चुकी है। वित्त विभाग ने अनुपूरक बजट का भी लगभग तैयार कर चुका है। इसे मंजूरी के लिए सत्र से पहले होने वाली कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा। साथ ही नगर निकाय चुनाव समेत कुछ अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों पर मुहर लग सकती है।
गैरसैंण सत्र में अनुपूरक बजट की तैयारी
सरकार ने फरवरी में बजट को मंजूरी दी थी। सरकार के पास मौजूदा खर्च के लिए भी पूरा बजट है। लेकिन, आने वाले महीनों में सारकार को बजट की जरूरत होगी, जिसके लिए सरकार अभी से व्यवस्था करने लेना चाहती है। यह माना जा रहा है कि विधानसभा का अगला सत्र दिसंबर माह से पहले होने की संभाना कम ही है। सत्र दिसंबर माह में ही संभव हो सकता है।
विभागों से मिल चुकी डिमांड
ऐसे में सरकार अग्रिम तैयारियों के को देखते हुए वित्त विभाग ने अनुपूरक बजट लाने की तैयारी की है। अपर मुख्य सचिव (वित्त) आनंद बर्द्धन के मुताबिक, अधिकांश विभागों की डिमांड प्राप्त हो चुकी है। कुछेक और विभाग हैं, वे भी जल्द मांग भेज देंगे। वित्त विभाग इनकी समीक्षा करने के बाद प्रस्ताव तैयार करेगा।
6 महत्वपूर्ण विधेयक बन सकते हैं कानून
वहीं, विधानसभा सत्र के दौरान से 6 महत्वपूर्ण विधेयक भी सदन में पेश कर सकती है। इइनमें सार्वजनिक क्षतिर्पूर्ति को विधेययक महत्वपूर्ण है। सरकार इसके जरिए उपद्रव फैलाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। उपद्रवियों से क्षति की वसूली विधेयक पर सदन की मुहर लगना तय माना जा रहा है।
निकायों में चुनाव लडऩे के लिए दूसरी संतान
इसके अलावा नगर निकायों में ओबीसी आरक्षण का नए सिरे से निर्धारण करने के साथ ही निकायों में चुनाव लडऩे के लिए दूसरी संतान जुड़वा होने पर उसे एक इकाई मानने और आरोप लगने पर निकायों के अध्यक्षों के अधिकार से संबंधित संशोधन विधेयक को भी सदन में पेश करने की तैयारी है। खेल विश्वविद्यालय विधेयक, वन पंचायत अधिनियम में संशोधन विधेयक को भी सदन में पेश कर कानूनी जामा पहनाने की तैयारी है।