Tuesday, January 14th 2025

शीतकालीन सत्र के सफल संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने ली महत्वपूर्ण सुरक्षा सम्बन्धी बैठक

शीतकालीन सत्र के सफल संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने ली महत्वपूर्ण सुरक्षा सम्बन्धी बैठक
देहरादून । विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र के सफल संचालन हेतु विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज महत्वपूर्ण सुरक्षा सम्बन्धी बैठक ली। बैठक में सभी मंत्रिगणों, विधायकों, प्रेस व दर्शकों के सुविधाओं एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई और सम्बंधित विभागों के प्रमुखों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था वी मुरुगेशन, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस एपी अंशुमान, डीएम देहरादून सोनिका, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल करण सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक इंटेलिजेंस निवेदिता कुकरेती आदि विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।