विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड को किया स्मार्ट बनाने का वादा
कोटद्वार । नगर निगम मे भाबर क्षेत्र भ्रमण के दौरान उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी शुक्रवार को झंडीचौड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पहुंची जहाँ उनका कॉलेज प्रशासन और छात्रों ने फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया गया, जहाँ एक और छात्र स्थानीय विधायक और विधान सभा अध्यक्ष को अपने सामने पाकर खुश दिखे तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बच्चों संग संवाद कर उनको पढाई के महत्व को समझाया । इस अवसर पर छात्र छत्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तो वही कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज के लिए मांग पत्र भी दिया जिसमे विद्यालय के लिए भवन, शौचालय, पानी की टंकी और कॉलजे को स्मार्ट क्लास आदि बनाने की बात रखी । जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने सहज स्वीकार किया और मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया तो जनता की मांग के अनुसार केंद्रीय विद्यालय बनाने को लेकर जल्दी कार्यवाही करने की बात कही ।