विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए किया सीधा संवाद
कोटद्वार । शहर के अंतर्गत व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने एक कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों के साथ सीधा संवाद किया । इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवं समाधान के लिए उन्हें आश्वस्त किया साथ ही कुछ विषयों पर जरूरी सुझाव भी दिए । रविवार को देवी रोड स्थित एक होटल में आयोजित व्यापार मण्डल के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्याओं को विस्तार से सुना एवं मौके पर उपस्थित स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर व्यापारियों ने भी स्थानीय समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष जोरशोर से उठाया। इस दौरान व्यापारियों ने सब्जी मंडी को अन्यत्र स्थापित किए जाने, बाजार में शौचालय का निर्माण, शहर के अंदर पार्किंग समस्या, अनावश्यक चालान, हॉट बाजार लगाए जाने, शहर में आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने, ट्रैफिक समस्या, पूर्व की भांति मसूरी व गढ़वाल एक्सप्रेस का संचालन, अतिक्रमण, टैक्स संबंधित समस्याओं सहित अन्य विषयों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की ।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को सुनते हुए कुछ विषय पर अपने सुझाव दिए एवं समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के तहत सरकार सभी के साथ है। गरीब और उद्यमी सभी के लिए सरकार संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि कोटद्वार का चहुँमुखी विकास हो, हर हाथ के पास काम हो, व्यापारी, किसान और हर नागरिक खुशहाल हो, यही उनका प्रयास है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य शहर में व्यापारियों की समस्याओं से अवगत होना है। उन्होंने कहा कि हम सभी आपसी समन्वय से सभी समस्याओं का निवारण कर सकते हैं । कहा कि शहर को विकसित, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए व्यापारियों के सहयोग एवं एकजुट होने की आवश्यकता है । इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री अजय कुमार, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, महामंत्री लाजपतराय भाटिया, उमेश त्रिपाठी, गोविंद लड्ढा, भाजपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, पार्षद कमल नेगी, शशी नैनवाल, गायत्री भट्ट, उमेश त्रिपाठी, हरीश खर्कवाल, पार्षद मनीष भट्ट, अमित भारद्वाज, मनोज कुंडलिया, बृजपाल राजपूत, गजेंद्र धस्माना, सुनील थपलियाल, विनोद धूलिया, आशु सतेजा, बिज्जू सुंद्रियाल सहित कई अन्य व्यापारी बंधु मौजूद रहे ।
The post विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए किया सीधा संवाद first appeared on liveskgnews.