राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा का छात्र आशुतोष सजवाण करेगा राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा को यह तीसरा अवसर मिलेगा जब यहां का छात्र राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव मैं अपनी प्रतिभा दिखाएगा । नैनीताल हल्द्वानी में हुए राज्य विज्ञान महोत्सव में ब्लॉक डुण्डा से 10 बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए जबकि एक छात्रा चिन्यालीसौड़ से कु.अदिति पर्यावरण सम्बन्धी चिंताएं में द्वितीय स्थान,अमन कक्षा 8 पर्यावरण अनुकूल सामग्री राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव से प्रथम स्थान , जिनकी गाइड टीचर योगिता राणा व हमारे लिए गणित में आशुतोष कक्षा 6 के राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिनकी गाइड टीचरश्रीमती गीतांजली जोशी प्रवक्ता गणित है । एवं विज्ञान ड्रामा में राजकीय इंटर कॉलेज कौंवाएट हाली 8 बच्चों की टीम द्वितीय स्थान पाकर तीसरी बार गाइड टीचर राजेश जोशी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा करेगी। इस प्रकार से जनपद उत्तरकाशी के 11 बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता में 750 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।