आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन को मिला शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार
लैंसडाउन । आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन को सत्र 2021-22 के कक्षा बारहवीं के सीबीएसई बोर्ड परिणामों के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर लघु श्रेणी के स्कूलों में द्वितीय स्थान का शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार मिला । विगत 26 नवंबर को आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के दिल्ली मुख्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत,एसएम,डीजी डीसी एंड डब्लू द्वारा एक चमचमाती ट्रॉफी और 75 हजार रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किया गया । यह पुरस्कार प्रधानाचार्य विजेंद्र सुंद्रियाल ने प्राप्त किया ।
ज्ञातव्य है कि आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन पूरे भारतवर्ष में फैले समस्त 136 आर्मी पब्लिक स्कूलों में एकमात्र ऐसा स्कूल है जिसको यह पुरस्कार लगातार दूसरे वर्ष प्राप्त करने का मौका मिला है जो कि शहर के लिए एक गौरव की बात है । प्रधानाचार्य ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि को समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं के सतत प्रयासों, विद्यार्थियों की लगन, अभिभावकों की सहभागिता एवं स्कूल प्रबंधन के उत्साहवर्धन एवं सतत सहयोग का प्रतिफल बताया । उन्होंने बताया कि स्कूल भविष्य में भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहेगा । स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर वीएम चौधरी ने समस्त विद्यालय परिवार को राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का नाम रोशन करने के लिए बधाइयां दी और कहा कि स्कूल प्रबंधन हमेशा स्कूल की प्रगति एवं बच्चों के समग्र विकास के लिए तत्पर है ।