Friday, April 11th 2025

उत्तरकाशी में एवलांच की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट, एडवाइजरी जारी

उत्तरकाशी में एवलांच की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट, एडवाइजरी जारी

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है और प्रशासन से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संभावित खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने और विशेष वाचर तैनात करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षा निर्देश

प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से हिमालयी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं। किसी भी आपातकालीन स्थिति में जल्द से जल्द प्रशासन को सूचित करें।

आपातकालीन संपर्क नंबर:

जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र

  • 7310913129
  • 01374-222722
  • टोल फ्री – 1077

पुलिस कंट्रोल रूम

  • 9411112976