Wednesday, November 27th 2024

एडीएम पीएल शाह ने लक्सर तहसील में सुनी जन समस्याएं, 76 शिकायते हुई दर्ज तो 06 का किया मौके पर ही निस्तारण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एडीएम पीएल शाह ने लक्सर तहसील में सुनी जन समस्याएं, 76 शिकायते हुई दर्ज तो 06 का किया मौके पर ही निस्तारण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
 
हरिद्वार : अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह ने मंगलवार को तहसील दिवस के अवसर पर तहसील लक्सर के सभागार में आम जन की समस्याओं को सुना। आज के तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कुल 76 प्रकरण आये, जिनमें से 06 का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य का, प्रकरण में लगने वाले समय के अनुसार यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने अधिकारियों को दिये।
तहसील दिवस में परमार सिंह व किशोर सिंह ने बिजली का बिल त्रुटिपूर्ण प्राप्त होने की शिकायत अपर जिलाधिकारी से की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिल ठीक करने के निर्देश दिये। नन्द किशोर शर्मा प्रहलादपुर ने ट्रांसफार्मर के खराब होने की शिकायत की तो इस पर अपर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर की जांच कर यथाशीघ्र ठीक करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसी तरह नसीर अहमद, आदम आदि ने कब्रिस्तान के तिराहे के पास एलईडी लाइट लगाने, सुरेन्द्र प्रहलादपुर ने नलकूप संख्या 116 पर 50 मीटर पाइप लाइन बिछाने, किशोरी सैदाबाद द्वारा जमीन की पैमाइश/निशानदेही कराये जाने, अशोक कुमार द्वारा भूमि की सिंचाई हेतु पाइप लाइन की मरम्मत कराये जाने, रामकुमार आदि बुंआखेड़ा द्वारा ग्राम सभा की बंजर भूमि से अवैध कब्जा हटाये जाने, रामकुमार बालचन्दवाला द्वारा बाढ़ राहत का पुनः सर्वे कराये जाने, अंकुर मुण्डाखेड़ा द्वारा सार्वजनिक रास्तों को चकबन्दी प्रक्रिया के पूर्व वाली स्थिति में रखने, राजीव गोयल आदर्श कालोनी द्वारा रेलवे के प्लाट में आने-जाने की रोक हटवाने, मुन्ना डुमनपुरी द्वारा जानमाल की रक्षा किये जाने, शिवानी कश्यप दाबकी द्वारा मत्स्य का पट्टा आवंटित करने, केहर सिंह खेड़ीखुर्द द्वारा पैमाइश किये जाने, बलबीर सिंह इस्माइलपुर द्वारा इस्माइपुर चौराहे पर अवैध रूप से डीजल, पेट्रोल की बिक्री किये जाने, ईश्वर चन्द्र रसूलपुर द्वारा तालाब का सौन्दर्यीकरण किये जाने, ऋषिपाल शेखपुरी द्वारा पेंशन दिलाने, सुनीता अकोड़ाकलां द्वारा विकलांग पेंशन बढ़ाये जाने, राजेश अकोड़ाकलां द्वारा पेंशन दिलाये जाने, समस्त ग्रामवासी इदरीशपुर द्वारा चकबन्दी में भूमि की सही कीमत लगाये जाने, राजेन्द्र कुमार औरंगजेबपुर द्वारा अकोड़ाकलां में स्पीडब्रेकर बनाये जाने, हरपाल जसपुर रणजीतपुर द्वारा भूमि की पैमाइश कराये जाने, कुंवर सेन पण्डितपुरी द्वारा फसल का मुआवजा दिलाये जाने, प्रकाश चन्द बालचन्द द्वारा अवैध कब्जा हटाये जाने से सम्बन्धित प्रमुख प्रकरण आम जन द्वारा रखे गयेे, जिन्हें अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने ध्यानपूर्वक सुना, जिनका तत्काल निराकरण हो सकता था, उनका निराकरण किया तथा अन्य समस्याओं का किस ढंग से निराकरण करना है, के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। 
अपर जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के दौरान अधिकारियों से कहा कि जो भी अनुरोधकर्ता यहां अपनी शिकायत लेकर आते हैं, वे किसी न किसी आशा के तहत यहां पहुंचते हैं। इसलिये जो भी शिकायतकर्ता यहां पहुंचते हैं, उनकी शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से अवश्य होना चाहिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज हुई हैं, उनका निस्तारण बिना किसी विलम्ब के जल्दी से जल्दी करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस दीपक रामचन्द्र सेठ, एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान, पीडी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.  मनीष दत्त, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, एआर कोआपरेटिव पीएस पोखरिया, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, चकबन्दी अधिकारी दीवान सिंह नेगी  सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।