Sunday, November 24th 2024

Accident in Tehri : रात को गहरी खाई में गिरा वाहन, सुबह चला पता; 02 की दर्दनाक मौत

Accident in Tehri : रात को गहरी खाई में गिरा वाहन, सुबह चला पता; 02 की दर्दनाक मौत

Accident in Tehri : रात को गहरी खाई में गिरा वाहन, सुबह चला पता; 02 की दर्दनाक मौत पहाड़ समाचार

Accident in Tehri : उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब टिहरी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से लुढ़कते हुए दूसरी सड़क पर जा पहुंची। रात को हुए इस हादसे का पता सुबह चला, तब तक वाहन सवार 1 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

रात को 200 मीटर नीचे गिरा वाहन, सुबह लगा दुर्घटना का पता

जानकारी के अनुसार, बीती रात टिहरी के सुवाखोली अलमस नगुण मोटर मार्ग पर एक स्‍कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह स्कॉर्पियो (वाहन संख्या UK 10 8266) देहरादून से उत्तरकाशी आ रही थी। हादसे का शिकार हुआ वाहन सड़क से करीब 200 मीटर नीचे मैंडखाल-लावणी लिंक मार्ग पर जा गिरी। रविवार की सुबह वाहन चालकों ने मेण्डखाल-लावणी ग्रामीण मार्ग में यह स्कॉर्पियो पलटी देखी तो पुलिस को सूचना दी।

एक शव पहाड़ी में और दूसरा वाहन के अंदर मिला

सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। राजस्व उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि, स्कॉर्पियो वाहन संभवत रात को गिरा होगा। एक शव पहाड़ी में फंसा मिला तो दूसरा वाहन के अंदर फंसा हुआ था। शवों को बाहर निकाला गया।

25 वर्षीय और 28 वर्षीय हैं मृतक युवक

मृतकों में अखिल बिष्ट (उम्र 28 वर्ष) पुत्र सुरेश बिष्ट निवासी ग्राम मांगली सेरा, बरसाली, तहसील डुंडा, उत्तरकाशी और अंकित रावत (उम्र 25 वर्ष) पुत्र बलबीर सिंह रावत, निवासी बसूंगा, तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी शामिल हैं।

भटवाड़ी जिला पंचायत सदस्य का था वाहन, साला और अन्य व्यक्ति थे सवार

वहीं दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह पंवार (भटवाड़ी, नाल्ड वार्ड) का बताया जा रहा है, लेकिन वो इस वाहन में सवार नहीं थे। बताया जा रहा है कि, इस वाहन में उनका साला और एक अन्य सवार थे।

Accident in Tehri : रात को गहरी खाई में गिरा वाहन, सुबह चला पता; 02 की दर्दनाक मौत पहाड़ समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *