गोपेश्वर में 09 और 10 अक्टूबर को जुटेंगे सीमांत पर्वतीय जिलों के 240 बाल वैज्ञानिक
गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून (यूकाॅस्ट) की ओर से चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सीमांत जिलों के 240 बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे। महोत्सव का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
गोपेश्वर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए महोत्सव के नोडल अधिकारी डा. आशुतोष मिश्रा ने बताया कि इस बाल महोत्सव आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारे पर्वतीय सीमावर्ती जनपदों के छात्रों में विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए एक अलग प्रयास है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य की अपनी विषम भौगोलिक परिस्थितियों और अन्य विषमता होने के कारण सीमांत जनपदों के छात्र-छात्राओं या शिक्षकों को इस तरह के अवसर अन्य जनपदों की तुलना में थोड़ा कम मिल पाते हैं। सीमांत पर्वतीय जनपदों को अलग से एक अवसर प्रदान किया जा सके एवं विज्ञान की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जाए। उन्होंने कहा कि महोत्सव में कुल पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमे पोस्टर प्रदर्शनी प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कविता पाठन प्रतियोगिता (हिंदी एवं स्थानीय भाषा), कविता (अंग्रेजी भाषा) एवं नाटक, विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता आदि है। सभी प्रतियोगिताएं जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के लिए अलग-अलग आयोजित की जाती हैं।
उन्होंने बताया कि महोत्सव में अगस्त्य फाऊडेशन की ओर से मोबाइल प्रयोगशाला का प्रदर्शन भी किया जा रहा है जिसमें विज्ञान के लगभग सभी प्रयोग को मॉडल के माध्यम से समझाया गया है। इस राज्य स्तरीय आयोजन में छह जनपद उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चनावत से 240 चयनित प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं जिसने 164 छात्राएं एवं 76 छात्र शामिल है। इस अवसर पर महोत्स्व सह-समन्वयक जितेन्द्र कुमार, विकास नौटियाल, प्रधानाचार्य केबी सिंह, राजेन्द्र प्रसाद थपलियाल, नरेन्द्र सिंह रावत, डीएस कडेरी, विजय पंत, डीएस चैहान, जानकी परमार, अर्चित पाण्डेय आदि मौजूद थे।