Friday, November 22nd 2024

शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर में आयोजित देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ समापन

शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर में आयोजित देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ समापन
नंदानगर : शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर (घाट) में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन दिवस रहा। महाविद्यालय के छात्रों के विभिन्न प्रकार के विचारों पर विचार-विमर्श करने के पश्चात् छात्रों ने फीडबैक फॉर्म भरा ।  इस कार्यशाला के तहत छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता से संबंधी नए आयामों को जाना। साथ ही अपना बिजनेस प्लान प्रस्तुत करने के तरीकों को भी जाना । महाविद्यालय के छात्रों ने पीपीटी के माध्यम से अपने बिजनेस आइडिया को प्रस्तुत किया। ई.डी.पी के मुख्य वक्ता कुलदीप नेगी ने छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया । साथ ही बताया कि कुछ समय के अंतराल दिल्ली से एक टीम नंदानगर का दौरा करेगी जो यहां के छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार संबंधी अवसर प्रदान  करेगी ।
इस प्रकार कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ दीपा द्वारा ईडीपी की टीम एवं छात्रों का तहेदिल से धन्यवाद किया । यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखण्ड में घरेलू उत्पादों से उद्यमिता का विकास करना है इससे स्वरोजगार की संभावनाओं को बढ़ना है। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,अहमदाबाद के साथ मिलकर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रकार ईडीपी कार्यशाला को महाविद्यालय की नोडल डॉ दीपा के साथ महाविद्यालय की पुस्तकालय की प्रभारी प्रतिभा कठैत,भरत सिंह बिष्ट,मनमोहन भंडारी,मोहन प्रसाद गौड ने मिलकर  12 दिवसीय कार्यशाला को सफलतापूर्वक संपन्न किया ।