दुगड्डा-धुमाकोट मार्ग पर ब्लाॅक मुख्यालय के निकट अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कार, 04 लोग घायल

दुगड्डा-धुमाकोट मार्ग पर ब्लाॅक मुख्यालय के निकट अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कार, 04 लोग घायल

कोटद्वार : दुगड्डा-धुमाकोट मार्ग पर ब्लाॅक मुख्यालय के निकट एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी की ओर एक बड़े पत्थर से टकराकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। घायल उपचार कराने के लिए स्वयं बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जबकि तीन अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

शुक्रवार सुबह तड़के दुगड्डा-धुमाकोट मार्ग पर ब्लॉक मुख्यालय के पास एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी की ओर एक पत्थर से टकराकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में नैनीडांडा ब्लॉक के अंतर्गत हल्दूखाल निवासी शंभू प्रसाद ध्यानी पुत्र स्व. कन्हैयालाल, उनका भाई राजकमल ध्यानी, सुनील ध्यानी और भाभी रेखा ध्यानी घायल हो गए। कार में फंसे चारों लोग किसी तरह कार से बाहर निकले और अन्य वाहन से उपचार के लिए स्वयं ही बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। जबकि घायल राजकमल ध्यानी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार गाड़ी के नीचे दबने के कारण राजकमल की हथेली पर गहरे जख्म हैं। घायलों ने बताया कि वह अपनी कार से गाजियाबाद से पितृ संस्कार में शामिल होने के लिए अपने गांव हल्दूखाल जा रहे थे।