Friday, November 22nd 2024

पूर्वांचल के लिए चलेगी दीपावली और छठ पर्व पर नॉन स्टॉप बसें

पूर्वांचल के लिए चलेगी दीपावली और छठ पर्व पर नॉन स्टॉप बसें

लखनऊ : दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने 22 से 31 अक्टूबर तक नॉन स्टाप स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल एसी बसों में सीटों बुकिंग 18 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। लखनऊ से पूर्वांचल के लिए 172 अतिरिक्त बसों का संचालन होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर के अनुसार पर्व के दौरान लखनऊ से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर के अलावा अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, बनारस जाने वालों की भीड़ देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए स्टेशन इंचार्ज से लेकर ड्राइवर-कंडक्टर की ड्यूटी लगा दी गई है।

ड्राइवर-कंडक्टरों को मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पर्व से पहले चालक, परिचालक, कार्यशाला के कर्मियों और सुपरवाइजर को प्रोत्साहन भत्ता देने का ऐलान किया है। इसमें कहा गया है कि 22 से 31 अक्टूबर तक 10 दिन ड्यूटी करने वाले चालक-परिचालक को 400 प्रतिदिन की दर से 4000 एवं 9 दिन ड्यूटी करने वाले चालक परिचालक को रू 350 प्रतिदिन की दर से 3150 रुपये प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। वहीं निर्धारित मानक से ज्यादा बसें चलाने पर 55 पैसा प्रति किमी की दर से अतिरिक्त भुगतान होगा। इसके साथ ही कार्यशाला कर्मचारियों को 10 दिन तक बिना छुट्टी लिए काम करने पर 1200 और 9 दिन काम करने पर 1000 रुपये प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। वहीं, समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक को 10000 रुपये दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *