नवनिर्मित श्री कुबेर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम समापन, मकर सक्रांति में भगवान श्री कुबेर जी नये मंदिर में हुए विराजमान
पांडुकेश्वर/जोशीमठ/ गोपेश्वर : यात्राकाल में भगवान श्री बदरीश पंचायत में विराजित देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी के शीतकालीन प्रवास पांडुकेश्वर स्थित नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम आज मकर सक्रांति के पर्व में महाविद्यापाठ पूर्णाहुति -हवन यज्ञ पूजा- अर्चना के साथ समापन हो गया तथा देवताओं के खजांची भगवान कुबेर अपने नये मंदिर में स्थापित चांदी के भब्य सिंहासन में विराजमान हो गये। इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भगवान कुबेर तथा योग बदरी मंदिर तथा श्री उद्धव जी के दर्शन किये महिला मंगल दल पांडुकेश्वर ने भजन- कीर्तन का भी आयोजन किया एवं कुबेर देवरा समिति की ओर से विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार 12 जनवरी को जल कलश यात्रा तथा शुद्धि हवन महाविद्या पाठ के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम शुरू हो गया था । आज 15 जनवरी मकर सक्रांति के दिन श्री कुबेर जी नये मंदिर में विराजमान हो गये। उल्लेखनीय है कि श्री उद्धव जी तथा श्री कुबेर जी श्री बदरीनाथ यात्रा समापन के बाद शीतकाल छ माह श्री पांडुकेश्वर में निवास करते है। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भगवान कुबेर के नये मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार लगातार पूर्णाहुति तक पूजा में शामिल रहे, उन्होंने कहा कि योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री कुबेर मंदिर में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने तक विशेष पूजा अर्चना चलती रहेगी। आज श्री कुबेर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समापन पर बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल सहित, दीपक शास्त्री, पुजारी परमेश्वर डिमरी यज्ञ- पूजा अर्चना संपन्न की।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति( बीकेटीसी) तथा खाक चौक आश्रम बदरीनाथ के स़स्थापक एवं परमाध्यक्ष बाबा बालक योगेश्वरदास जी महाराज ने श्री कुबेर मंदिर निर्माण जीर्णोद्धार में सहयोग किया है।इस अवसर पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के पूर्व सदस्य गोविंद सिंह पंवार, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, बदरीनाथ धाम मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, डीजीसी प्रकाश भंडारी, डिप्टी कमांडेंट आईटीबीपी माउंटेनिंग एंड एसाई औली नानक चंद सहित कुबेर देवरा समिति अध्यक्ष अनूप भंडारी,उपाध्यक्ष राजेश मेहता,सरपंच जसबीर,ग्राम प्रधान बबीता पंवार,महिला मंगल दल अध्यक्ष बीना पंवार कुबेर पश्वा अखिल पंवार घंटाकर्ण पश्वा,संजीव भंडारी,कैलाश के पश्वा सत्यम राणा, नंदा के पश्वा भगत सिंह सहित दिगंबर पंवार, नवीन भंडारी, अमित पंवार, कृपाल सनवाल, हरेंद्र कोठारी, विनीत सनवाल, विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।