मकर संक्रांति को खुलेंगे श्री आदिबदरी नाथ जी के कपाट
कर्णप्रयाग (चमोली)। श्री आदिबदरी नाथ जी के कपाट अगामी 15 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर परम्परागत ढंग से प्रातः साढे चार बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसी के साथ एक सप्ताह तक चलने वाला श्री आदिबदरी नाथ जी का महाभिषेक समारोह शुरू हो जाएगा। मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल की ओर से सुनिश्चित की गई कपाट उदघाटन के दिन और मुहूर्त के बारे में मेला कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बहुगुणा ने सभी सदस्यों को अवगत किया।
बैठक में सर्वसम्मति से कपाट उदघाटन और महाभिषेक समारोह को धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय किया गया। इस अवसर पर मंदिर को ढाई कुंतल गैंदे के फूलों से तोरण द्वार पताकाओं से सजाया जाएगा। महिला मंगल दलों, क्षेत्रीय विद्यालयों के धार्मिक लोक नृत्य और लोक गीतों की प्रस्तुतियां होंगी। सात दिनों तक आचार्य नागेन्द्र तिवारी विष्णु पुराण कथा प्रवचन करेंगे। इस अवसर अनुष्ठानिक समिति, स्वागत समिति, सांस्कृतिक समिति का गठन किया गया। इससे पूर्व बैठक में राजेन्द्र सिंह रावत और गंगा सिंह को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया। बैठक में महासचिव हिमेन्द्र कुंवर, गैंणा सिंह रावत, बलवंत भण्डारी, यशवंत भण्डारी, पंकज सती, नरेश बरमोला, लक्ष्मण नेगी, नंदा पंवार, बीरेंद्र प्रभु, नवीन बहुगुणा, विजय चमोला आदि मौजूद थे।