वीवो इग्नाईट : टेक्नोलॉजी एण्ड इन्क्यूबेशन अवॉर्ड्स के लिए 7 जनवरी 2024 से पहले करें रजिस्टर
रूड़की : कक्षा 8-12 में इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले आईहब दिव्यसंपर्क- आईआईटी रूड़की ने ‘‘वीवो इग्नाईटः टेक्नोलॉजी एण्ड इन्क्यूबेशन अवॉर्ड्स’ के लिए वीवो के साथ इन्क्यूबेशन एण्ड इनोवेशन पार्टनर के रूप में साझेदारी की है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भारत के युवाओं को सशक्त बनाएगी, उन्हें स्टेम शिक्षा में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेगी, साथ ही उनमें समस्या समाधान कौशल एवं ऐसी तकनीकों का विकास करेगी जो देश की मौजूदा चुनौतियों को हल कर सकें।
युवाओं में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए आईहब दिव्यसंपर्क-आईआईटी रूड़की ने कक्षा 8-12 के छात्रों को ‘वीवो इग्नाईट टेक्नोलॉजी एण्ड इन्क्यूबेशन अवॉर्ड्स’ में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। प्रतियोगिता के लिए व्यक्तिगत एवं सामुहिक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। ‘टेक फॉर गुड’ थीम पर आधारित प्रोटोटाईप कैटेगरी का उद्देश्य ऐसे समाधानों को प्रेरित करना है जो समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर सकें।
आइडिया सबमिशन स्टेज में सफलतापूर्वक प्रविष्टियां जमा करने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाईन पार्टीसिपेशन सर्टिफिकेट (भागीदारी प्रमाणपत्र) मिलेगा। प्रोटोटाईप स्टेज तक पहुंचने वाले टॉप 200 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और आकर्षक उपहार मिलेंगे। आईहब दिव्यसंपर्क- आईआईटी रूड़की सर्वश्रेष्ठ आइडियाज़ को इन्क्यूबेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। टॉप वीडियो सबमिशन के आधार पर चुने गए 25 आइडियाज़ पर आईहब दिव्यसंपर्क-आईआईटी रूड़की द्वारा शोध अध्ययन, इन्क्यूबेशन या स्टार्ट-अप विकास के लिए विचार किया जाएगा।
‘वीवो इग्नाईटः टेक्नोलॉजी एण्ड इन्क्यूबेशन अवॉर्ड्स’ के पहले विजेता को रु 7 लाख के प्रतिष्ठित नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा चार रनर-अप्स को कुल 14 लाख का नकद पुरस्कार मिलेगा। ये पुरस्कार उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। ‘‘टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया में, यह ज़रूरी है कि हमारे युवाओं में इनोवेशन की भावना को बढ़ावा दिया जाए। वीवो इग्नाईट अवॉर्ड्स युवाओं को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों को हल करने के लिए अपनी रचनात्मकता के प्रदर्शन हेतू मंच प्रदान करते हैं। ये अवॉर्ड्स सिर्फ पुरस्कार देने के लिए नहीं बल्कि उत्सुकता, समस्याओं के समाधान को बढ़ावा देने तथा समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए हैं। हमारा मानना है कि आज के युवाओं के आइडियाज़ में निवेश करना, उज्जवल, तकनीकी रूप से उन्नत भविष्य में निवेश करना है।’ मनीष आनंद, सीईओ, आईहब दिव्यसंपर्क-आईआईटी रूड़की ने कहा।
घड़ी की सुईयां लगातार आगे बढ़ रही हैं! महत्वाकांक्षी इनोवेटर्स और प्राब्लर्स सोल्वर्स 7 जनवरी 2024 तक ‘वीवो इग्नाईटः टेक्नोलॉजी एण्ड इन्क्यूबेशन अवॉर्ड्स’ के लिए अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं और पंजीकरण कर सकते हैं। तो इस बदलावकारी यात्रा में शामिल होने से चूक मत जाइएगा।
- पंजीकरण एवं अन्य निर्देशों के बारे में अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: https://vivoignite.com/