Home » Blog » Paris Olymics 2024 : मनु भाकर ने रचा इतिहास, शूटिंग में ब्रांज मेडल

Paris Olymics 2024 : मनु भाकर ने रचा इतिहास, शूटिंग में ब्रांज मेडल

by hssamachar

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने भारत को पहला पदक दिलाया है। दूसरे दिन विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। मनु भाकर पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने ओलंपिक शूटिंग में भारत के लिए ब्रांज मेडल जीता। फाइनल में मनु भाकर ने कुल 221.7 अंक हासिल किए।

  • मनु भाकर ने 10मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल।

  • पेरिस ओलंपिक में मनु ने भारत को दिलाया पहला पदक।

  • शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी।

पेरिस ओलंपिक के पहले दिन शाम होते-होते भारत के अच्छी खबर आई थी। एक तरफ जहां दिग्गज शूटरों ने भारत को निराश किया था तो वहीं, मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। 580 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं। भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए थे।

फाइनल में मनु भाकर का सामना वियतनाम, तुर्किए, कोरिया, चीन, और हंगरी के खिलाड़ियों से हुआ। पहले और दूसरे स्थान पर कोरिया की खिलाड़ी रहीं। कोरिया की जिन ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 243.2 अंक हासिल किया। वहीं, दूसरे स्थान पर जिन की ही हमवतन किम येजी ने 241.3 अंक से साथ सिल्वर मेडल जीता।