Monday, March 10th 2025

IFS जितेंद्र रावत ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

IFS जितेंद्र रावत ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक अधिकारी ने इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शुरुआती जांच में किसी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं।

मृतक की पहचान 35 से 40 वर्ष के जितेंद्र रावत के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के रहने वाले थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। अधिकारी विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं ताकि इस आत्महत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

इलाके में चर्चाओं का दौर

घटना के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद से जोड़ रहे हैं, तो कुछ अन्य संभावित कारणों पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, वास्तविक कारण पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।