Home » Blog » कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग मामले में गोल्डी ढिल्लों गैंग का बंधु मान गिरफ्तार, चाइनीज पिस्टल बरामद

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग मामले में गोल्डी ढिल्लों गैंग का बंधु मान गिरफ्तार, चाइनीज पिस्टल बरामद

by

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर हुई फायरिंग की साजिश के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बंधु मान सिंह शेखों (उर्फ बंधु मान सिंह), गोल्डी ढिल्लों गैंग का प्रमुख सदस्य, कनाडा से भारत लौटते ही लुधियाना में धर दबोचा गया। उसके पास से एक हाई-टेक चाइनीज पीएक्स-3 पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस का मानना है कि यह हथियार भारत में आगे की साजिशों के लिए इस्तेमाल होने वाला था।

अंतरराष्ट्रीय साजिश का पर्दाफाश

क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजीव यादव के नेतृत्व वाली टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को ट्रैक किया। बंधु मान सिंह शेखों कनाडा के सरे में स्थित कपिल शर्मा के कैफे पर इस साल जुलाई से अब तक हुई तीन फायरिंग घटनाओं का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। पहली घटना 9 जुलाई को हुई, जब जर्मनी स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इसे कपिल शर्मा के शो पर कथित टिप्पणियों का बदला बताया। इसके बाद 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को दो और हमले हुए, जिसमें गोल्डी ढिल्लों गैंग ने जिम्मेदारी ली।

पुलिस के अनुसार, शेखों ने कनाडा में हमलावरों को हथियार, वाहन और लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान किया था। हालिया फायरिंग में इस्तेमाल वाहन भी उसके नाम पर रजिस्टर्ड था। वह भारत लौटने के बाद गैंग के नेटवर्क को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहा था और हाई-प्रोफाइल लोगों को टारगेट करने की प्लानिंग में लगा था। पूछताछ में पता चला कि वह विदेशी बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज को धमकाने वाले एक्सटॉर्शन रैकेट का अहम हिस्सा है। उसके खिलाफ भारत में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हथियार तस्करी और गोलीबारी शामिल हैं।

गैंग का धमकी भरा संदेश

कपिल शर्मा का यह कैफे इस गर्मी में कनाडा में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय रेस्तरां वेंचर था। हमलों के बाद गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर दावा किया, “कैप्स कैफे पर फायरिंग हमने की। हम जनता से कोई दुश्मनी नहीं रखते, लेकिन जो हमें ठगता है या हमारे धर्म के खिलाफ बोलता है, उसके लिए गोलियां तैयार हैं। बॉलीवुड वाले सावधान रहें।” गैंग ने मुंबई में अगला हमला करने की धमकी भी दी थी।

कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर कहा, “मैं डरता नहीं हूं। कनाडा की पुलिस और फेडरल गवर्नमेंट ने हमारी शिकायत पर संसद में चर्चा की। हर हमले के बाद कैफे की बुकिंग बढ़ गई। लेकिन वहां के नियमों में सुधार की जरूरत है।” कपिल ने इंडस्ट्री और सिक्योरिटी एजेंसियों से मिले समर्थन का जिक्र किया।

अंतरराष्ट्रीय सहयोग

दिल्ली पुलिस अब हथियारों की सप्लाई चेन, फंडिंग और टारगेट लिस्ट की गहन जांच कर रही है। कनाडाई अथॉरिटीज के साथ कोऑर्डिनेशन बढ़ाया गया है ताकि गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ा जा सके। क्राइम ब्रांच अधिकारी ने बताया, “यह गिरफ्तारी क्रॉस-बॉर्डर क्राइम के खिलाफ बड़ी जीत है। शेखों से पूछताछ में और खुलासे हो रहे हैं।” मृत्यु या चोट की कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन ये हमले भारतीय प्रवासियों की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।

प्रशासन ने विदेश में रहने वाले भारतीय बिजनेसमैनों को सतर्क रहने की सलाह दी है। जांच जारी है, और आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस से संपर्क करें। यह घटना अंतरराष्ट्रीय अपराध नेटवर्क के खिलाफ भारत की सख्ती को दर्शाती है।