देहरादून। उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा, जिससे राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 28 अगस्त से 31 अगस्त तक देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश का अनुमान है।