Home » Blog » हेमकुंड साहिब यात्रा : तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर चमोली पुलिस का रहेगा विशेष ध्यान – एसपी सर्वेश पंवार

हेमकुंड साहिब यात्रा : तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर चमोली पुलिस का रहेगा विशेष ध्यान – एसपी सर्वेश पंवार

by

गोपेश्वर (चमोली) चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से पुलिस के अधिकारियों बैठक में कहा कि हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने को लेकर यात्रा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहद कठिन माने जाने वाली हेमकुंड साहिबलोकपाल यात्रा में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा पर पुलिस का फोकस रहेगा। हेमकुंड साहिब यात्रा तैयारियों को लेकर वर्चुअल बैठक में एसपी पंवार ने कहा कि 25 मई को कपाट खुलने जा रहे है। इसके चलते तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रा से जुड़े अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा और सुरक्षा सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के कदम उठाए जाएगें। कहा कि हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अभी भी कई स्थानों पर बर्फ जमी हुई है। कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए कपाट खुलने की तिथि से पूर्व प्राथमिकता के आधार पर बर्फ को हटवा दिया जाएगा। इससे तीर्थयात्रियों की आवाजाही में मुश्किलें नहीं आएगी। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक पुलिस बल की संख्या और तैनाती पर जोर दिया। थानाध्यक्ष गोविन्दघाट को निर्देशित किया गया है कि यात्रा ड्यूटी हेतु आने वाले पुलिस बल के लिए समय रहते आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जानी चाहिए।

पुलिस  अधीक्षक ने सुरक्षा कारणों से यात्रा शुरू होने से पूर्व गोविन्दघाट और घांघरिया क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई को पूर्ण करने पर बल दिया। यह कदम किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए महत्वपूर्ण है। कहा कि यात्रा मार्ग पर संचार व्यवस्था को सुचारू बनाए रखी जाएगी। वायरलेस सेट की कनेक्टिविटी और सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि आपात स्थिति में तत्काल संपर्क स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा कि चमोली पुलिस श्री हेमकुंड साहिब यात्रा को सुरक्षित, सुगम और सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान कर्णप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।